रेलवे भर्ती घोटाला: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज तड़के सुबह को भारतीय रेलवे में एक बड़े भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई ने 17 जगहों पर छापा मारा है। ये छापा भारत के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 17 अलग अलग जगहों पर पड़ा है।
Image source-googleCBI का यह रेड, रेलवे भर्ती घोटाले मामले में पटना, गोपालगंज समेत अन्य 17 जगहों पर आज सुबह 6 से रेड चल रही है।
Image source-googleक्या है लालू प्रसाद यादव पर रेलवे भर्ती घोटाला का आरोप:
भारत के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि वो रेल मंत्री रहते हुए नौकरी देने के बदले जमीन लिए और नौकरी बांटे थे।
लालू प्रसाद यादव कब थे रेल मंत्री: लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं। जब वे रेल मंत्री थे उस वक्त 15वीं लोक सभा में बिहार के सारण से सांसद थे।
Image source-googleरेल मंत्री रहते हुए इसलिए पॉपुलर हुए थे लालू प्रसाद यादव:
रेल मंत्री के रूप में, लालू प्रसाद यादव ने यात्री किराए के अलावा रेलवे के राजस्व के अन्य स्रोतों पर ध्यान केंद्रित किया था। उस लालू प्रसाद यादव ने गरीब रथ नाम से कम किराए पर AC ट्रेन चलाए थे। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर चाय परोसने के लिए प्लास्टिक के कपों पर प्रतिबंध लगा दिया और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रोजगार पैदा करने के लिए कुल्हड़ (मिट्टी के कप) की शुरुआत की थी।
Image source-googleइस पूरे घटना को लेकर आप क्या सोचते हैं कॉमेंट करके बताएं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।